Home उत्तराखण्ड बेमौसमी सब्जी उत्पादन परियोजना शुरू, पौड़ी

बेमौसमी सब्जी उत्पादन परियोजना शुरू, पौड़ी

302
0
SHARE

आज ग्राम चंदोला रांई तेहसील पौड़ी में ” बेमौसमी सब्जी उत्पादन परियोजना शुरू हुई , जिसमें पाॅली हाउस एंव पाॅली टनल में अलग-अलग किस्म कि सब्जियों का उत्पादन किया जायेगा, इसको ग्रामीण आजीविका विशेषकर महिलाओं से जोड़ा गया है इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरर्थ सिंह रावत व विधायक पौड़ी श्री मुकेश कोली मौजूद रहे , गढ़वाल सांसद ने कहा कि हमें आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल खेती में करना चाहिये , पहाड़ पर अपार सम्भावनायें हैं रोजगार कि और उनमें से कृषि महत्वपूर्ण है , उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक उदाहरण स्थापित करना होगा कि खेती में नयी तकनीक का स्तेमाल करके आमदनी को कई गुना बड़या जा सकता है और सरकार हर तरह कृषकों को मदद् कर रही है , उन्होंने प्रधानमंत्री के 2022 तक किसानों कि आय को दोगुना करने के संकल्प को साकार करने में इस तरह कि परियोजना को महत्वपूर्ण बताया ,उन्होंने चंदोला रांई के समस्त कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं साथ ही हाईफीड संस्थान के निदेशक उदित घिल्डियाल व उनकी टीम को इस पहल के लिये शुभकामनाएं दीं व ओ.जी.सी संस्था द्वारा वित्तीय मदद् के लिये संस्था का भी आभार व्यक्त किया, पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कहा ये पहल रिवर्स पलायन में बहुत मददगार साबित होगी उन्होंने कहा दिल्ली, मुम्बई व देश के अन्य शहरों में थोड़े थोड़े पैसों के लिये कठिन परिस्थितियों में गुजारा कर रहे नौजवानों के लिये चंदोला रांई कि महिलाएं आय का महत्वपूर्ण श्रोत दिखा सकतीं हैं, उन्होंने कहा मेरी तरफ से जो मदद चाहिए एसे कार्यो के लिये मैं पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा, जिला बागवानी निदेशक ने पाली हाउस के कई फायदे बताये , उन्होंने कहा कि एक नाली के पाॅली हाउस में दस नाली खेतों के बराबर कि आमदनी हो सकती है वो भी सारे साल हर मौसम में , निदेशक हाईफीड उदित घिल्डियाल ने कहा अब वक्त आ गया है कि पहाड़ कि खेती को नई पहचान दिलानी है और साथ ही साथ किसानों को मुनाफा कमाना सिखाना है उन्होंने ओ एन जी सी का इस कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग के लिये धन्यवाद दिया, समस्त ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का चंदोला रांई पहुंचने पर भव्य स्वागत किया व पधारने के लिये हार्दिक धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here