Home उत्तराखण्ड रविग्राम में स्टेडियम के अलावा कुछ नहीं बनेगा समीर डिमरी

रविग्राम में स्टेडियम के अलावा कुछ नहीं बनेगा समीर डिमरी

820
0
SHARE

जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम वार्ड में पूर्व की कांग्रेस सरकार और वर्तमान की भाजपा सरकार ने स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी लेकिन सालों बीत जाने के बाद अभी तक स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति नहीं पकड़ पाया है।
केवल कागजों में ही इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है वर्तमान भाजपा सरकार ने रवि ग्राम में स्टेडियम की जगह अब हेलीपैड बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसका गांव के सभासद समीर डिमरी ने विरोध किया है।
उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के युवाओं का सपना था कि उनके क्षेत्र में एक अच्छा स्टेडियम बने जिससे यहां पर क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, हॉकी ,वॉलीबॉल ,कबड्डी ,खो-खो जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजित किए जा सकें लेकिन वर्तमान में उत्तराखंड सरकार की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा गया है कि रवि ग्राम मैदान में स्टेडियम के जगह पर हेलीपैड बनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रवि ग्राम में लोगों की पूर्व से ही मांग रही है कि यहां पर केवल स्टेडियम बने और भविष्य में भी यही मांग रहेगी इस जगह पर केवल स्टेडियम का ही निर्माण हो सके भविष्य में परिस्थिति अनुसार स्टेडियम में ही हेलीकॉप्टर को उतारा जा सकता है लेकिन इसे हेलीपैड नहीं बनाया जा सकता है अगर सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here