Home उत्तराखण्ड परिवार की उम्मीदों को रोशन करना चाहता था सूरज

परिवार की उम्मीदों को रोशन करना चाहता था सूरज

300
0
SHARE

स्थान-नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

आई०टी०बी०पी० कैम्प हल्दूचौड़ की भर्ती में नानकमत्ता से गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।परिजनों ने लगाया भर्ती करने वाली टीम पर मारपीट कर हत्या कर कैम्प की सीमा के अंदर ही फेंकने का आरोप।मृतक युवक सूरज सक्सेना (22वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना निवासी नानकमत्ता 15 अगस्त को गया था घर से 16 को दौड़ में पास होने के बाद से हो गया था सदिग्ध परिस्थितियों में गायब।परिजनों के खोजबीन के बाद भी न मिलने पर थाना लालकुआ में गुमसुदगी की दी थी सूचना। वही परिजनों ने शव मिलने की सूचना पर नानकमत्ता थाना का किया घेराव।

आई०टी०बी०पी० कैम्प हल्दूचौड़(हल्द्वानी) की भर्ती टीम के अधिकारियो पर हत्या करने का लगाया आरोप।इधर परिजनों के घेराव के बाद थाना प्रभारी नानकमत्ता पुलिस बल के साथ पहुँचे आई०टी०बी०पी० कैम्प हल्दूचौड़(लालकुआ) मोके पर,युवक का लिया शव कब्जे में की जा रही युवक की मौत के कारणो की जाँच।

सूरज सक्सेना आइटीबीपी में भर्ती होकर परिवार की उम्मीदों को रोशन करना चाहता था अचानक सूरज की मौत से परिवार गम के अंधेरे में डूब गया है परिजनों को बिल्कुल सब्र नहीं हो रहा है ऐसा इसलिए की 3 दिन के भीतर ही सूरज की अचानक मौत हो गई
मंडी परिसर निवासी सूरज सक्सेना तीन भाई बहन थे बड़े भाई गोविंदा, बहन सपना सक्सेना व सूरज माता पिता के साथ रहते थे
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए सूरज सक्सेना के परिजनों ने उन्हें पढ़ा लिखा कर सरकारी नौकरी का सपना संजो रखा था सूरज के पिता ओम प्रकाश ठेला लगाकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं उन्होंने सोचा था कि उनका छोटा बेटा सूरज आइटीबीपी में भर्ती होकर देश की सेवा करेगा इससे मान सम्मान के साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी संभल जाएगी
सूरज के चाचा फूलचंद ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को सूरज माता पिता का सपना सच करने के लिए आइटीबीपी में भर्ती के लिए मोटा हल्दु कैंप पहुंच गया सूरज की टोली के साथियों ने परिजनों को बताया कि सूरज ने दौड़ पास कर ली थी उसे टोकन मिल गया था इस दौरान कैंप परिसर में सूरज का कुछ लोगों से टोकन को लेकर विवाद हो गया इस वजह से सूरज आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सका आरोप है कि विवाद के बाद सूरज को वहीं बैठा दिया गया जबकि उसकी टोली के साथी दूसरी शिफ्ट कर लौटकर परिसर में पहुंचे तो सूरज मौके पर मौजूद नहीं था सूरज के साथियों ने उसके लापता होने के बारे में कैंप परिसर में पूछताछ की तब उन्हें बताया गया कि सूरज जंगल में भाग गया है कपड़े व मोबाइल मौके पर ही छोड़ गया है सूरज के दोस्तों ने मोबाइल कपड़े परिजनों को ला कर दिए सूरज के चाचा ने बताया कि भतीजे के लापता होने के बाद से परिवार जन जंगल व आसपास खोजबीन कर रहे थे रविवार को सूरज के शव मिलने की सूचना जब परिजनों को मिली तो उनकी दुनिया ही उजड़ चुकी थी घबराए परिजन थाने की तरफ दौड़ पड़े सूरज की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि उनकी उम्मीदों का सूरज हत्यारों ने बुझा दिया उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है

नानकमत्ता का बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया। प्रशासन की और से पूरी तैयारी थी भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आक्रोशित भीड़ के मन मे एक ही सवाल था कि सूरज के साथ ऐसा क्यों किया गया सूरज के साथ घटित इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।
एएसपी देवेंद्र पिंचा और विधायक प्रेम सिंह राणा ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया। वहीं विधायक प्रेम सिंह राणा ने सूरज के परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर 5 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की।

बाइट-प्रेम सिंह राणा विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here