Home उत्तराखण्ड नगरी में मांस के अवैध कारोबार पर चला नगर निगम का दंडा

नगरी में मांस के अवैध कारोबार पर चला नगर निगम का दंडा

289
1
SHARE

तीर्थनगरीं ऋषिकेश जहां पतित पावनी मा गंगा की अविरल जल धारा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मानी जातीहै जिसे एक और अपने धर्म नगरी के नाम से जाना जाता हैं वहीं कुछ लोग इसकी सुन्दरता और पवित्रता को नुकसान पहुंचाने से नही हिचकिचाते हैं

ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश के चंद्रबाघा नदी पर देखने को मिला जहां पर चंद्रबाघा नदी के तट पर ही लम्बे समय से अवैध रुप से मांस तस्करी का काम चल रहा था

जिस पर अचानक ही नगर निगम द्वारा छापा मार कर वहां से भारी मात्रा में जिन्दा मुर्गे और कई भारी मात्रा मे मछलिया भी पकड़ी गई

वहीं इस पर नगर निगम के अधिकारियो ने तुरंत कड़ी कार्यवाही करते हुए इन सभी को ज़ब्त कर इनके मालिको को 5000 का दंडनीय जुर्माना लगाया गया

वहीं इस पर नगर निगम के आयुक्त ने बताया की इस प्रकार की मांस की तस्करी तीर्थ स्थलो पर होने पर इस कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी

1 COMMENT

  1. A person necessarily help to make critically posts
    I might state. That is the very first time I
    frequented your website page and thus far? I surprised with the research you made to make this actual put up amazing.

    Wonderful job!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here