Home उत्तराखण्ड स्कूली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

स्कूली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

288
0
SHARE
  1. चमोली पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित चमोली पुलिस ने यातायात नियमों को और कारगर बनाने के लिए नई पहल शुरू की है चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने सभी थाना प्रभारियों को स्कूली बच्चों को ट्रैफिक रूल सिखाने के दिशा निर्देश दिए थे जिसके तहत जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया गया था जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक के नियमों के बारे में ट्रेनिंग और प्रशिक्षण दिया गया
    *गोपेश्वर व जोशीमठ के 4 विद्यालयों के कुल 61 बच्चों* ने प्रतिभाग किया।

*विजेता छात्र/छात्राएं*

*रा0बा0इं0का0गोपेश्वर* – (प्रथम स्थान)- प्रतिभा फर्स्वाण
(द्वितीय स्थान)- दक्षिता शाह
*रा0इं0का0 गोपेश्वर*- (प्रथम स्थान)- मयंक
(द्वितीय स्थान)- देवेश
*रा0बा0इं0का0* जोशीमठ -(प्रथम स्थान)- सलोनी रावत
(द्वितीय स्थान)- मानवी रावत
*रा0इं0का0जोशीमठ*-(प्रथम स्थान)- विवेक
(द्वितीय स्थान)- हिमांशु डोबरियाल

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स के गठन व उद्देश्य के बारे में बताया गया व बच्चों को पुलिस के साथ हर कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here