भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल जोशीमठ में सरेआम सीवरर बहने से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सुबह सुबह जब दर्शनों के लिए तीर्थ यात्री आते हैं तो उन्होंने गंदगी से दो चार होना पड़ता है पर इस ओर न तो मंदिर समिति का ध्यान जा रहा है और ना ही संबंधित विभाग का, लोग भगवान के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से नृसिंह मंदिर पहुंच रहे हैं लेकिन लेकिन लोग गंदगी से दो-चार हो रहे हैं।
आलोक मेहता ने बताया कि जब भी हम मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं तो सड़क से लेकर सीढ़ियों में मल मूत्र बहता रहता है जिसकी वजह से पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं इस मौके पर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि सुबह सुबह भगवान नरसिंह के अभिषेक में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है एक और जहां मंदिरों को साफ सुथरा बनाया जाता है वहीं इस तरीके की बार बार सीवर लाइन लीक होने से लोगों को और तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
Magnificent goods from you, man. I have consider your stuff prior to and you’re just too fantastic.
I actually like what you have acquired here, really like what you are stating
and the best way wherein you are saying it. You’re making it enjoyable and you still take care of to stay
it wise. I cant wait to read much more from you. That is actually a wonderful web site.