Home उत्तराखण्ड बर्फ में हल चलाने को मजबूर किसान

बर्फ में हल चलाने को मजबूर किसान

331
0
SHARE

 

चमोली जनपद में जिस प्रकार से इस वर्ष हिमपात हुआ उससे सबसे अधिक परेशान किसान है पहाडों में चारो तरफ बर्फ की चादर बिछी है खेतो में भी बर्फ जमीं है पर किसान इस बर्फ में ही खेत जोतने को मजबूर हो चुका है।

दरसल इन दिनों पहाडों में आलू की फसल बोई जाति है। जो कि मार्च माह में लगभग पूरी हो जाति है पर जिस प्रकार से अभी भी दोपहर के बाद बारिस और बर्फबारी हो रही है तो किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है
सुभाई गांव के निवासी शौरभ ने बताया कि दिसम्बर,जनवरी,फरवरी, और मार्च माह में लगातार बारिश और बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। किसान से लेकर आम आदमी मौसम की मार से परेशान है सेब की फसल से लेकर आलू, आदि की फसल भी प्रभावित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here