Home उत्तराखण्ड महिला दिवस के अवसर पर बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने की...

महिला दिवस के अवसर पर बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने की सरकार से मांग

332
2
SHARE

जोशीमठ में आज महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने एक गोष्टी कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की
इस दौरान महिलाओं ने किस तरीके से पहाड़ों में अपने जंगलों को बचाना है उस पर भी चर्चा की साथ ही जोशीमठ नगर में किस तरीके की साफ सफाई बनाए महिला सशक्तिकरण को लेकर भी महिला गोष्टी में विचार विमर्श किया गया ।
महिलाओं ने जोशीमठ में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने की सरकार से मांग की , पशुपालन विभाग में चारे हेतु उचित व्यवस्था बनाने की मांग भी उठाई , महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से राशन की दुकानों में सरकारी राशन समय पर नहीं मिल पा रहा है उस और भी विशेष कदम उठाए जाएं महिलाओं ने सरकार से यह मांग की है कि पहाड़ों में कानून व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए बाहर से आने वाले फेरी वालों का सत्यापन किया जाए इस दौरान महिलाओं ने पुलवामा में शहीद हुए भारत के जवानों को भी श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति के गीत गाए। अपनी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने तहसीलदार जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा इस अवसर पर श्रीमती देवेश्वरी देवी ,धनेश्वरी राणा ,आशा देवी, विजया देवी, धर्मा थपलियाल शकुंतला देवी शांति देवी , धर्मा थपलियाल, इंदु नौटियाल आदि मौजूद रहे

2 COMMENTS

  1. Hi my friend! I wish to say that this article is awesome, great written and come with approximately all vital
    infos. I’d like to look extra posts like this .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here