Home उत्तराखण्ड डीएम ने यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम ने यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

418
0
SHARE

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्यों के साथ ही यात्रा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने धाम में संचालित पत्थर काटने वाली मशीनों के निरीक्षण के दौरान कार्य कर रही लेबर को अभिप्रेरित करते हुए रूचि से कार्य करने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक पत्थर को काटा जा सके। पीडब्ल्यूडी को पुराने जीएमवीएन के समीप निर्माणाधीन चिकित्सा इकाई को 20 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त चिकित्सा इकाई में लगभग 08 से 10 बेड व 02 चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने लोनिवि को भैरव मन्दिर जाने के रास्ते को सुदढ़ करने के साथ ही पूर्व निर्देशानुसार मार्ग पर रैलिग लगाने के निर्देशए सुलभ इण्टरनेशनल को नियमित सफाई करने व कूडे को एक स्थान पर एकत्रित करने सीवीओ को घोड़ा पड़ाव के पशुचिकित्सालय में साइनेज बोर्ड लगाने, विद्युत विभाग को छोटी लिनचोली की एमआरपी में लाइट की व्यवस्थाए उरेडा विभाग को भैरव गदेरे में विद्युत व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा पैदल यात्रा मार्ग में स्थापित दुकानों में निरीक्षण के दौरान माल्टा व बुरांस का जूस डिस्पेन्सर जिन दुकानो में न पाये जाने संबंधित दुकानो पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश, केदारनाथ से गौरीकुण्ड तक संचालित अवैध दुकानों को संबंधित सैक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल बन्द करवानेए जंगल चटटी व बडी लिनचोली में 02 खच्चर एक व्यक्ति के द्वारा चलाने व 02 घोड़े बिना हाॅकर के मार्ग पर चल रहे थे जिस संबंध में संबधित 04 घोडे़-खच्चर तथा उनके मालिकों के लाइसेन्स निरस्त करने छाॅैड़ी में दुकान नम्बर 02 देवेन्द्र सिंह के नाम पर लाॅटरी में खुली थी जिसे देवेन्द्र सिंह द्वारा भूपेेन्द्र सिंह को 10 हजार रूपये में देने पर तहसीलदार ऊखीमठ को संबंधित दुकान का रजिस्ट्रेशन रदद करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा धाम से गौरीकुण्ड पैदल मार्ग में चलते हुए यात्रियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर यात्रियों द्वारा शासन.प्रशासन की व्यवस्थाओं के संबंध में तारीफ की गई। कहा कि सरकार द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधांए उपलब्ध कराई गई है जिससे श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमारए एसडीएम ऊखीमठ गोपाल सिंह चैहन चैकी प्रभारी केदारनाथ विपिन पाठक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here