राजस्थान से ऋषिकेश जा रहे युवकों ने दी गोली मारकर लूट की सूचना, पुलिस मौके पर पहुंची तो रह गई हैरान

अलवर से ऋषिकेश शूटिंग करने जा रहे कुछ युवकों में से एक युवक को गोली मारकर लूट की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला संदिग्ध निकला। पुलिस का दावा है कि युवकों में आपसी विवाद हुआ है जिसकी वजह से युवक को चोट आई है। वहीं, पुलिस झूठी सूचना देने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। जबकि पुलिस ने युवकों की कार को सीज कर दिया है।

शुक्रवार की अलसुबह करीब चार बजे राजस्थान के अलवर निवासी चार युवक कार से ऋषिकेश शूटिंग करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक अलग-अलग लोकेशन पर जाकर रील बनाते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलौर के पास पहुंचने पर युवकों ने एक ढाबे पर नाश्ता करने के लिए कार रोक ली। इस बीच युवकों की कार में पंचर भी हो गया। ढाबे के पास ही युवक दुकान पर पंचर लगवाने लगे। इस बीच युवकों ने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना दी कि बदमाशों ने एक साथी को गोली मार दी है और लूटपाट कर फरार हो गए हैं।

सूचना से पुलिस में अफरातफरी मच गई और आननफानन में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस बीच मौके पर हरिद्वार से फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि युवकों ने गोली और लूट की झूठी सूचना दी थी। युवकों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ है जिसके चलते एक युवक के सिर पर चोट लगने से खून निकला है। झूठी सूचना देने पर युवकों पर कार्रवाई की जा रही है। जबकि कार सीज कर दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here