जोशीमठ
यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल के द्वारा जोशीमठ ब्लाक में भर्ती पुर्व प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया ।जिसमें 115 युवाओं ने प्रतिभाग किया और 43 युवाओं को चयनित किया गया । इस प्रक्रिया मैं यूथ फ़ाउंडेशन कोऑर्डिनेटर। विकेश डिमरी ,रविग्राम सभासद समीर डिमरी डाडो सभासद अमित सती , ललित ठपलियल सुनील चौहान
यूथ फ़ाउंडेशन इन्स्ट्रक्टर यशवंत सिंह , प्रदीप रावत मुकेश नेगी
भूतपूर्व सैनिक, कैप्टन भगवती प्रसाद थपलियाल, कैप्टन मदन सिंह पासवान,हरी सिंह राणा
की मौजूदगी में
चयन प्रक्रिया समप्न हुई।
कल गोपेश्वर खेल मैदान में चयन प्रक्रिया सुबह 9.00.बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी ।