सोशल मीडिया में फेमस होने के लालच में अर्धनग्न होकर शरीर पर कालिख पोतकर वीडियो बनाते पहुंचा शनि बाजार,बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार तो उतरा रील्स का बुखार।

हल्द्वानी- सोशल मीडिया में फेमस होने के लालच में अर्धनग्न होकर शरीर पर कालिख पोतकर वीडियो बनाते एक युवक हल्द्वानी के शनि बाजार” पहुंच गया। बनभूलपुरा पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में शर्मिंदगी का माहौल उत्पन्न करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इसी को लेकर उन्होंने सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता का प्रदर्शन करने और अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्यवाही की जाय।

एसएसपी नैनीताल ने इ मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सभी से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अपमानजनक कृत्य न करें, जिससे किसी भी महिला या नागरिक को असहज या शर्मिंदा महसूस हो साथ ही चेतावनी दी कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here