स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

नानकमत्ता पुलिस को आज गुरुवार के दिन बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नानक सागर बैराज के पास से एक संग्दिध युवक को मय 37.20 ग्राम स्मैक, एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व स्मैक बेचकर अर्जित किए 11,930 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की पीठ थपथपाते हुए नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार नानकमत्ता पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नानक सागर बैराज के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक संग्दिध युवक पल्सर बाइक से आता दिखा। पुलिस ने युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली। जिसमें उसके पास से 37.20 ग्राम अवैध स्मैक व एक आदत तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व स्मैक बेचकर अर्जित किए गए 11930 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम चमकौर सिंह उर्फ चमकी पुत्र स्वर्गीय गुरुदयाल सिंह निवासी बिडौरा मझोला थाना नानकमत्ता बताया।
पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध एफआईआर नं. 148/2020 /धारा 8/ 22 / 60 एनडीपीएस एक्ट व 3 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय पेश किया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि चमकौर सिंह चमकी थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा स्मैक का अवैध कारोबार करता रहा है। जो थाना नानकमत्ता क्षेत्र के
अतिरिक्त खटीमा, टनकपुर, बनबसा, चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ ,अल्मोड़ा आदि स्थानों पर अवैध स्मैक की सप्लाई करता है। इससे पूर्व इसके विरुद्ध नानकमत्ता के अलावा अन्य थानों में भी स्मैक से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में चमकी ने बताया कि वह असलम पठान पुत्र आलम खान निवासी दरउ थाना किच्छा से स्मैक खरीद कर लाता है और उसे अलग-अलग स्थानों पर बीट बनाकर बेचने का काम करता है। और अपने दोस्तों के खातों से पैसे का ट्रांजैक्शन भी करवाता है गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुए 2500 रुपये का एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 1500 रुपये का नगद इनाम की घोषणा की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here