थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा ढालवाला क्षेत्र में वर्धमान फैक्ट्री के साथ लगी सुनसान गली में लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है
चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी ने बताया कि ढालवाला क्षेत्र में फैक्ट्रियों की दीवारों से लगी कुछ संकरी गलियों में काफी समय से युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं संज्ञान में आ रही थी . स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गली तकरीबन 100 मीटर लंबी है. जिसमें पोल पर लगी लाइटों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया जाता है. ऐसे में रात के समय महिलाओं व लड़कियों के लिए यह रास्ता असुरक्षित हो गया था
कल शाम 5:30 बजे गंगोत्री विहार से बसंत बिहार जाते हुए शांतिनगर ढालवाला की रहने वाली एक युवती निकिता (काल्पनिक नेम) के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई. युवती ने चौकी ढालवाला में आकर लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज की. *तहरीर के आधार पर थाना मुनी की रेती में मुकदमा अपराध संख्या 148/19 धारा 354 दर्ज किया गया और छेड़छाड़ करने वाले युवक की तलाश करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देश ओर क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आर की सकलानी केकुशल नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए चौकी प्रभारी ढालवाला श्री विनोद कुमार के को तीन टीमो का प्रभारी बनाया गया।तीनो टीमो द्वारा हुलिए के आधार पर तलाशी अभियान चलाया ।
पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार चौकी प्रभारी ढालवाला ने ढालवाला क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो उसी दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि इस हुलिए का युवक गंगोत्री बिहार ढालवाला के आसपास कहीं किराए के मकान पर रहता है . गंगोत्री विहार में हर घर में जाकर युवक के बारे में पूछताछ की गई तो उस हुलिए का युवक हाथ में छोटा सा बैग लेकर एक दुकान के बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया. चौकी प्रभारी द्वारा पीड़िता को मौके पर बुलाकर युवक की शिनाख्त की गई तो पीड़िता ने उसे पहचान कर बताया कि यही वह युवक है जिसने कल शाम मेरे साथ भूतवाली गली में छेड़छाड़ की है .युवक से उसका उसका नाम पता पूछा तो *उसने अपना नाम टिकेश कुमार सन ऑफ श्री कृपाल सिंह निवासी ग्राम भटियाणा खुशालपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश* बताया और कहने लगा कि वह भागने की फिराक में था. अग्रिम पूछताछ में युवक ने बताया कि वह करीब 1 साल से ढालवाला में किराए पर रहकर और एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. युवक को उसके जुर्म से अवगत करा कर गिरफ्तार कर आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई के लिए थाना मुनी की रेती ले जाया गया और आज ही माननीय न्यायालय टिहरी गढ़वाल में पेश किया जाएगा