जोशीमठ नगर क्षेत्र के डाडो गांव की महिलाओं ने आज राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ के गेट के सम्मुख सड़क पर जमकर हंगामा किया सभासद अमित सती के नेतृत्व में महिलाएं सड़क पर पहुंची और राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में नवोदय विद्यालय खोले जाने, भवन ध्वस्त करने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जहां आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन ने 1 सप्ताह के अंदर ठोस कार्रवाई करने की बात कही है सभासद अमित सती ने बताया कि अगर सरकार नवोदय विद्यालय को जोशीमठ में खोलना चाहती है तो इसे कहीं दूसरी और संचालित किया जाए इंटर कॉलेज जोशीमठ को खोलें के लिए यह भूमि उनके पूर्वजों ने दान स्वरूप दी है इसलिए यहां पर इंटर कॉलेज जोशीमठ ही संचालित होना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस और ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो इस और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here