विकासखंड जोशीमठ के करछि गांव में आज अचानक भालू ने गांव में एक महिला को गंभीर घायल कर दिया महिला को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज करके श्रीनगर रेफर कर दिया है जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला को भालू ने गंभीर रूप से घायल किया है जिसके सर में काफी घाव किए हैं महिला के मुंह और नाक से खून निकल रहा है जिससे स्थिति गंभीर लग रही है इसलिए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगशिरी देवी बालम सिंह उम्र 74 को भालू के घायल करने की सूचना मिली जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और महिला के उपचार के लिए उचित मुआवजा दिलाने हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है
गौरतलब है कि इन दिनों चमोली जनपद में भालू के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है