Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से महिला की मौत, देहरादून में हुआ...

तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से महिला की मौत, देहरादून में हुआ हादसा

173
0

तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से महिला की मौत, देहरादून में हुआ हादसा

देहरादून,
शहर में शनिवार देर शाम अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी दौरान एक बड़ा हादसा भी हो गया। शिमला बाईपास निवासी एक 63 वर्षीय महिला की तेज आंधी के चलते लिप्टिस का पेड़ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की पहचान रेखा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शाम को तहसील की पार्किंग की ओर से सब्जी लेकर लौट रही थीं, तभी तेज आंधी में अचानक एक लिप्टिस का पेड़ उखड़कर उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में महिला को तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि महिला के पति भारतीय सेना में तैनात हैं।

फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here