विकासनगर
सहसपुर के जस्सोवाला में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाया जहर तीनों की हुई मौत
बताते चलें सोमवार देररात को सहसपुर के जस्सोवाला में एक सनसनीखेज वारदात घटित हो गयी जहाँ एक मां ने अपने दो बेटो के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली घर लौटे मृतक महिला के पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस प्रथम दृष्टया मौत की वजह जहर खाना मान रही है। मृतक महिला का पती इंद्रपाल सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात को जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here