दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज /किच्छा- बदलते इस परिवहन के दौर में सड़कों का खास महत्व है। वही रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रि जों की भूमिका भी अहम होती है । जल्द ही पुलभट्टा रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज पुल के निर्माण होने से पुल भट्टा से गुजरने वाले वाहनों के जाम से निजात मिलेगी। लंबे जाम में फंसने के कारण लोगों को किच्छा नदी फुल पार करके शंकर फार्म तक पहुंचने में 1 घंटा लग जाता है लेकिन ओवरब्रिज बनने के बाद मात्र 2 से 5 मिनट में शंकर फार्म तक की दूरी तय होगी और लोगों के समय के साथ-साथ जाम की परेशानी से भी निजात मिलेगी आपको बता दें की किच्छा विधायक राजेश शुक्लाके प्रयास भी सराहनीय हैं एक विधायक होने के नाते उन्होंने इस सड़क एवं पुल के निर्माण के लिए काफी गंभीरता दिखाई है। एवं पुल और सड़क के लिए धरना दे, भूख हड़ताल पर बैठने वाले किसान नेता सुरेश पपनेजा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह की भूमिका इसमें अहम है जिनके संघर्ष और अथक प्रयासों से इस रोड एवं ओवर ब्रिज का निर्माण संपन्न हो पा रहा है । सुरेश पपनेजा ने तो हर हफ्ते तक लंबा धरना दीया मजबूरन प्रशासन को आनन-फानन में कार्य को गति देने का काम किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here