हरिद्वार: 

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने में फरार पांच हजार की इनामी पत्नी को रानीपुर कोतवाली की पुलिस अमरोहा से गिरफ्तार कर ले आई। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। साजिश में शामिल प्रेमी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

दोनों उसे बेसुध हालत में चेकअप के बहाने कार में बैठाकर पथरी रौ पुल से गढ़मीरपुर की तरफ ले ले गए। जहां विवेक और प्रगति ने दुपट्टा गले में डालकर घोंटने का प्रयास किया था। किसी तरह खिड़की खुलने पर उसने शोर मचाया और राहगीरों के इकट्ठा होने पर उसकी जान बची। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों के हाथ न आने पर एसएसपी अजय सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित विवेक विश्नोई उर्फ रवि को पिछले हफ्ते पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार शाम प्रगति गुप्ता निवासी शेर खां सराय नियर सैंट मैरी जिला संभल उत्तर प्रदेश को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here