एसटीएफ व क्लेमेनटाउन पुलिस का संयुक्त आपरेशन
पौड़ी जेल आपरेशन में तीन शूटर्स की पूर्व में गिरफ्तारी,व जेल से कुख्यात नरेन्द्र वाल्मीकि द्वारा जेल से हत्या की सुपारी लेने का पर्दाफाश। लड़की की हत्या के साथ ही जेल से कोर्ट पेशी के दौरान होनी थी एक युवक की भी हत्या, सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले *दो लोग गिरफ्तार* जिनके द्वारा 10 लाख में की गयी थी डील हत्या की सुपारी जेल में फ़ोन के माध्यम से वाल्मीकि को मिलने पर, अभियुक्तों द्वारा चार लाख की रकम भी एडवांस में दे दी गयी थी एसटीएफ के जेल आपरेशन से बच गयी कई जिंदगी साथ ही कुख्यात का नेटवर्क भी हुआ धव्यस्त *घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन व फेक आईडी पर लिया सिम जिससे जेल में डील की गई वो भी बरामद