बॉलीवुड पर्दा जितना रंगीन है उसके पीछे के किस्से उतने ही अजब-गजब हैं। ऐसा ही एक किस्सा आमिर और जूही चावला की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का भी है। ये किस्सा फिल्म के किसिंग सीन से जुड़ा है। दरअसल फिल्म के गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम है’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला को आमिर को गाल और माथे पर चूमना था। लेकिन जूही ने किस करने से मना कर दिया । इस साफ सुथरी रोमांटिक फिल्म में जब जूही ने आमिर को किस करने से मना किया तो फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शूटिंग करीब 10 मिनट के लिए रोक दी थी। थोड़ी देर बाद जूही को समझ आया कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड है और उन्होंने सीन के लिए हां कह दिया। इस किस्से को याद करते हुए मंसूर खान ने बताया, ‘हम अकेले हैं तो क्या गम है’ की शूटिंग कर रहे थे। मैंने जूही को बताया कि उन्हें गाने के दौरान आमिर को किस करना होगा। लेकिन थोड़ी देर बाद मेरे असिस्टेंट ने बताया कि जूही ये सीन करने से इंकार कर रही है। ये सुनकर मैंने सभी को काम रोकने को कहा, इसके दस मिनट बाद मुझे खबर मिली कि जूही ये सीन करने के लिए राजी हो गई हैं और हमने शूटिंग शुरू कर दी। बता दें कि 30 अप्रैल को ये फिल्म 30 साल की होने वाली है। इस सिंपल रोमांटिक स्टोरी में आमिर और जूही लीड रोल में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here