ये भी क्या मज़ाक है इन नंबरों पर संपर्क करने पर नहीं बजती है घंटी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले प्रशासन तैयारी पूरी करने के दावा करता है पर धाम में तैयारियों की पोल तो यह साइनिंग बोर्ड खोल रहा है जिसमें दर्ज सभी विभागों के प्रमुख नम्बर पर फोन करने पर घंटी तक नहीं बजती है और यह 2019 की यात्रा की बात नहीं है बल्कि स्थानीय लोगों की मानें तो 7 साल से इन नंबरों पर संपर्क करने पर फोन बंद ही आये है सबसे बड़ी बात यह कि लाखों की संख्या में बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है संचार सेवा न होने से बद्रीनाथ में तीर्थयात्री परेशान भी रहते पर आज तक इस मामले में दूर संचार विभाग ने सुध नहीं ली है और न ही प्रयोग में लाए जाने वाले मोबाइल फोन के नम्बर इन साइनिंग बोर्डो पर दर्ज नहीं किया गया है वहीं जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि इस मामले में विभाग से जानकारी प्राप्त कर संबंधित नम्बर दर्ज किए जाएंगे
ये भी क्या मज़ाक है इन नंबरों पर संपर्क करने पर नहीं बजती घंटी
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...