मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। आज प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना
20 और 21 अप्रैल को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की है संभावना
जबकि 22 अप्रैल को प्रदेशभर में होगी बारिश- मौसम विभाग
4000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना-मौसम विभाग

दून में भी आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। दून में भी आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।