जोशीमठ में लगातार जल संस्थान और जल निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है जगह-जगह पेयजल लाइनें लीकेज होने से पानी रास्तों और सड़कों पर बह रहा है जिससे आवागमन में परेशानियां तो हो ही रही है तो घरों में पहुंचने वाले पानी की किल्लत भी बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है गर्मियों के सीजन में जोशीमठ के अधिकांश वार्ड रवि ग्राम , सिंह धार गांधीनगर, मारवाड़ी अपर बाजार, वार्ड में पानी के लिए लोग तरसते रहते हैं लेकिन विभाग है कि इन लिकेजो जो को ठीक करने का नाम नहीं ले रहा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारी इस और सुध नहीं ले रहे हैं और ना ही विभाग के अधिकारी जनता की सुनते हैं जिससे समस्या और विकट बन जाती है समय रहते अगर इन क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की मरम्मत की जाए तो लोगों को पानी की किल्लत से बचाया जा सकता है लेकिन कुंभकरण की नींद सोए हुए जल संस्थान को जगाने वाला अधिकारी आज तक जोशीमठ में नहीं आ पाया है
कुंभकरण की नींद सो रखा है जल संस्थान
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...