ब्रेकिंग न्यूज सितारगंज उधम सिंह नगर

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

अधिकारी एवं कच्चा आढतियां की मिलीभगत होने का लगाया आरोप

सितारगंज:क्रय केंद्रों में तोल को लेकर जूझ रहे किसानों की मुसीबत बिचौलियों द्वारा यूपी से चोरी-छिपे बेचने के लिए लाये जा रहे फसल ने और बढ़ा दी है। कई दिनों से अपनी फसल की तुलाई को लेकर किसान मंडी में रात गुजार कर अपनी तोल आने का इंतजार कर रहा है। परंतु वही बिचौलियों के द्वारा यूपी से सस्ते दामों में खरीद कर लाई जा रही फसल को धड़ल्ले से कच्चे आढ़तियो को बेचा जा रहा है। इससे गुस्साए किसानों ने बिचौलियों की धान से लदी तीन ट्रालीयों को पकड़ लिया। किसानों का कहना है कि 26 तारीख की पर्ची होने के बावजूद भी उनका धान अभी तक तुल नहीं पाया। परंतु वही पकड़ी गई ट्राली दिन में दो बार तुल चुकी है। जबकि पकड़ी गई ट्राली में मंडी प्रवेश की पर्ची भी नहीं है। किसानों ने मंडी अधिकारियों एवं कच्चा आढतियो पर मिलीभगत कर यूपी से सस्ता धान खरीद कर बेचने का आरोप लगाया। इस दौरान जगजीत सिंह, सतनाम सिंह, भगवंत सिंह ,नछत्तर सिंह, आदि किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here