मौसम विभाग की भविष्यवाणी पहाड़ों में सही साबित हुई शनिवार देर रात से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हुआ देखते ही देखते सभी पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए और चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ नजर आई
चमोली के बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और औली में जमकर बर्फबारी हो रही है दोपहर तक बद्रीनाथ धाम में एक से डेढ़ फीट बर्फ, हेमकुंड साहिब में दो से तीन फीट बर्फ तो औली में 6 इंच बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है
औली में बर्फ की सफेद चादर के बीच सैलानी पहुंच रहे हैं यहां हरे भरे पेड़-पौधों में बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है मकानों में बर्फ दिखाई दे रही है औली में बर्फ गिरते ही सैलानियों का तांता भी लग चुका है यहां रुपए से लगभग 100 से अधिक सैलानी सैर सपाटा करने के लिए पहुंच चुके हैं जो दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश से घूमने के लिए और रहे हैं औली आने वाले पर्यटक बर्फबारी लुफ्त उठा रहे हैं