सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने बीते दिनों पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी पति के पास से एक चाकू और एक पाटल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीते दिनों सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रामजीवन पुर में एक महिला अपने रिश्तेदार के यहां शादी पर जा रही थी कि उसके पति गुड्डू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया था। जिसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, वही पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोसी नदी के मानकी घाट के समीप आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से एक चाकू और एक पाटल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि महिला पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।