कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और इसी बीच राज्य सरकार के मंत्री और टीएमसी नेता रबींद्रनाथ घोष ने थप्पड़ जड़ दिया। ये घटना कूच बेहार के बूथ नंबर 8/12 पर हुई। घटना के वक्त कई पुलिस वाले भी वहां मौजूद थे लेकिन सभी मुकदर्शक बनकर देखते रहे। किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीजेपी कार्यकर्ता का नाम सुजीत कुमार दास बताया जा रहा है। ममता के मंत्री ने दी सफाई वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने वाले मंत्री का कहना है कि भाजपा एजेंट बैलेट बॉक्स के साथ भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अफसर ने उसे पकड़ लिया, लेकिन वहां मौजूद लोग कहने लगे कि इसे जाने दो, मैंने बस लोगों को अपने हाथों से हटाया था, बस। टीएसमी ने किसी पर हमला नहीं किया। कड़ी सुरक्षा के बीच कराए जा रहे हैं पंचायत चुनाव पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कराए जा रहे हैं। चुनाव से पहले टीएमसी और सीपीएम(एम) के कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई की खबरे में भी आई। लड़ाई में दो सीपीएम(एम) कार्यकर्ताओं की मौत भी हो गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद हुई हैं पंचायत चुनाव पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद शुरू हुए हैं। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें कराया जा रहा है। पंचायत चुनाव सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और तय समयानुसार शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। 17 मई को आएंगे पंचायत चुनाव के नतीजे। एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1,500 सुरक्षाकर्मियों को चुनाव में तैनात किया गया है। इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रचार नहीं किया है। इन चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल के लिए सेमिफानल का नाम दिया जा रहा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कोई बड़ा चुनाव नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here