बेरीनाग। बेरीनाग ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया कि बुधवार सुबह से 14 नम्बर के अज्ञात नम्बर से लगातार दो बार सिर्फ एक घंटी बजाकर मिस कॉल आई थी। उन्हें लगा किसी के पास धनराशी नहीं होगी तो तभी मिस काल कर रहे होंगे। जैसे ही उन्होंने इस नम्बर पर कॉल किया तो पहले बार में कॉल नहीं उठाया और मोबाइल में कुछ लाल रंग के कुछ मैसेज आने लगा। जिसके बाद दूसरी बार कॉल किया फिर मोबाइल अचानक पूरा गर्म हो गया है। इससे पहले मोबाइल को नीचे रखते तो उससे पहले जोरदार आवाज होने के साथ मोबाइल फट गया और पूरे कमरे में धुआं धुआं हो गया। मोबाइल के टुकड़े टुकड़े हो गये। मोबाइल फटने की इतने जोर से आवाज आई की पड़ोस के लोग घर में पहुंच गये। घर में मौजूद बच्चों में चीख पुकार मच गयी। रेखा भंडारी ने बताया कि मोबाइल विवो कम्पनी का है जो चार महीने पहले ही 21 हजार की धनराशि का खरीदा था। अचानक मोबाइल फटने की घटना के बाद घर में सब लोग दहशत में हैं और इसकी सूचना उन्होंने विवो मोबाइल कम्पनी को शिकायत के तौर पर दी है। ब्लॉक प्रमुख ने लोगों से अपील की इस तरह के 14 बड़े नम्बरों से मिस काल आने पर उस न उठाये और न कॉल करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here