लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के अंतर्गत आने वाले गांव तुलारामपुर में लम्बे समय से लो वोल्टेज की समस्या और बार बार ट्रांसफार्मर में आये दिन हर रोज फ्यूज फट जाने के कारण घरों की विधुत आपूर्ति बाधित होने से परेशान क्षेत्रवासियो ने आज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में विधुत उपखण्ड कार्यालय पहुँचकर एसडीओ संजय प्रसाद को ज्ञापन सौपा ।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव सीमा पाठक ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में आये दिन ट्रांसफार्मर में लो वोल्टेज की समस्या और फ्यूज फटने से ग्रामीणों को पिछले लम्बे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आक्रोशित होकर आज ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीओ को ज्ञापन सौपते हुए जल्द समस्या का समाधान किये जाने की माँग की जा रही है ।
वही उपखण्ड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि समस्या के सन्दर्भ में तत्काल कार्यवाही करते हुए फण्ड के लिये प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा इसके साथ ही स्वीकृति के लिये कार्यवाही की जा रही है बहुत जल्द समस्या का समाधान कर दिया जायेगा ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here