रैणी के पास मंदिर तोड़ने पर ग्रामीणों में रोष, नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग रैणी के पास जोशीमठ तहसील प्रशासन ने एक मंदिर की छत को तोड़ दिया जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपना रोष प्रकट किया है ।ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में स्थानीय लोग पूजा पाठ किया करते थे लेकिन जोशीमठ प्रशासन ने शुक्रवार शाम को इस मंदिर की छत को तोड़ दिया है । वही जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना के बिजली के खंभे इस मंदिर के पास लगाए गए थे जिसमें ग्रामीणों ने छत डालकर कबर कर दिया था सुरक्षा की दृष्टि से इस मंदिर की छत को हटाया गया है उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे में कभी भी विद्युत करंट आने का खतरा बना हुआ था इसलिए इस पर कार्रवाई की गई है