उत्तराखंड राज्य बने हुए 18 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे हैं जो विकास की राह देख रहे हैं । यहां ना तो बिजली है, ना पानी की कोई व्यवस्था और ना ही स्वास्थ्य के नाम पर कोई अस्पताल
इन्हीं मुद्दों को लेकर चमोली जिले के दूरस्थ गांव निजमुला घाटी के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर गाजे बाजे के साथ जोरदार प्रदर्शन किया I
सैकड़ों की संख्या पर पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार केवल ग्रामीणों को पिछले 18 सालों से विकास का आइना दिखा रही है ,लेकिन ना तो अभी तक यहां पर सड़क की उचित व्यवस्था है ना ही स्वास्थ्य के नाम पर अस्पताल। ग्रामीण आज भी मीलों पैदल चलने को मजबूर हैl उनका साफ तौर पर कहना है यदि जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे लोग आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे । बता दे इस मौके पर महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची थी साफ तौर पर कहना था कि हमारी यहां पर सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर कुछ भी नहीं है इसके कारण आज ग्रामीण प्रदर्शन करने को मजबूर हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here