स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली पिंडर क्षेत्र के जंगलों में लगी आग से लाखों रुपये की वन संपदा जलकर खाक हो गई वही ग्रामीणों के आवासीय मकानों के साथ साथ गौशालाये जलकर खाक हो गये

देवाल विकासखंड के लोहाजंग से करीब कुछ दूरी पर मैला नामक तोक पर आगजनी की घटना से अफरा तफरी मच गई , शुक्रवार को अचानक आग ग्रामीणों के आवासीय मकानों तक पहुची .जिसमे ग्रामीणों के आवासीय मकान एवं गौशाला आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के सामान के साथ पशु भी जलकर खाक हो गए आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी मौके वन विभाग के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

आग की चपेट में आने से खीमराम पुत्र बलवंत राम निवासी मुन्दोली का 1 गाय 1 भैंस मृत पाये गये और गब्बर राम पुत्र बलवंत राम के 1 गाय मृत , 2 बैल आग से बुरी तरह झुलसे

जबकि धनुली देवी पत्नी धनीराम के 1 भैंस 2 बैल मृत , 1 गाय ,1 भैंस का बछड़ा ,3 कुत्ते के पिल्ले मृत पाये गये

वही नारायण सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी मुन्दोली, मोहन सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी मुन्दोली एवं धनीराम पुत्र माधव सिंह के आवासीय मकान में रखा घर के समान के साथ साथ गौशाला जलकर खाक हो गयी

जानकारी के अनुसार अज्ञात ग्रामीणों के द्वारा जंगल में आग लगाई गई थी जंगल की आग सिविल क्षेत्र में बसे ग्रामीणों के आवासीय मकानों, गोशाला में जा पहुंची जिससे भारी नुकसान हुआ है।

वन क्षेत्राधिकारी देवाल त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल आग लगायी गयी थी जिसमें ग्रामीणों के आवासीय मकान एवं गौशाला सहित जानवरों को भारी नुकसान हुआ है। जंगल में आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के बारे ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here