स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर के ग्रामीणों ने गांव में लगाये जा रहे स्टोन क्रेशर के खिलाफ एकत्रित होकर आवाज उठाई। सभी ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और हाथो में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसकी प्रतियां संबंधित विभागों सहित प्रधानमंत्री,राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजी है। ग्रामीणों का कहना है गांव को जाने बाली सड़क की चौड़ाई कम है जिसपर अगर स्टोन क्रेशर के भारी वाहन चलेंगे तो ग्रामीणों को और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि कई बार आपत्ति के बाद भी अब अगर स्टोन क्रशर बनाया जायेगा तो मजबूरन हम ग्राम वासियों को मौके पर जाकर काम रुकबाना पड़ेगा जिसपर क्रेशर स्वामियों और ग्रामीणों में कोई विवाद की स्थिति उत्त्पन्न होती है तो उसका उत्तरदायी प्रशासन होगा।
बाइट-अमरजीत सिंह ग्रामवासी