स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली डूंगरी मोटरमार्ग पर गुरुवार दोपहर एक आल्टो कार uk11 -5895 दुर्घनाग्रस्त हो गयी जिसमे एक 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक ही परिवार के अन्य 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ,दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचे जहां से घायलों को रेस्क्यू किया गया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है चारो घायलों की स्थिति चिकित्साप्रभारी थराली द्वारा गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे पहले भी उक्त मोटरमार्ग पर सड़क कई जगह पर संकरी होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं हर बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत के बावजूद सड़क बद से बदहाल हो चुकी है ग्रामीणों ने सड़क हादसे का पूरा ठीकरा सड़क की देखरेख कर रही लोक निर्माण विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि विभाग शिकायतों के बावजूद सड़क पर सुधारीकरण का कार्य नही कर पाया जिसका नतीजा है कि आये दिन इस मोटरमार्ग पर लोग अपनी जाने गंवा रहे हैं।
1-करन सिंह पुत्र गजे सिंह (उम्र 15 वर्ष) नि0 ग्राम मैन गाँव तहसील थराली (मृतक)
2- अंकित पुत्र महावीर सिंह (उम्र 23 वर्ष) वाहन चालक* (घायल)
3- आशीष पुत्र महावीर (उम्र 21 (घायल)
4-श्री मति कुंती देवी पत्नी खुशाल सिंह (उम्र 35 वर्ष) (घायल)
5-पवन सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 05 वर्ष (घायल)।