रूद्रप्रयाग। एक तरफ केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे ड्यूटी कर रही है। लेकिन फिर, बच्चे तो बच्चे ही होते हैं, और लाख कोशिशों के बाद भी भीड़-भाड़ में वह अपने परिवारजनों से बिछड़ ही जाते हैं। इस परिस्थिति में उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपनी मित्रता का किरदार बखूबी निभा रही है और माता पिता से बिछड़े हुए बच्चों का तब तक ध्यान रख रही है जब तक वह वापस अपने परिवार वालों से ना मिल जाए। यात्रा शुरू होने से अभी तक पुलिस ने 12 से अधिक बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उत्तराखण्ड पुलिस यहां यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही कि कोई अप्रिय घटना न हो। अपनी ड्यूटी पर इसी लगन के चलते पुलिस ने ना केवल स्थानीय निवासियों से बल्कि मंदिर आने-जाने वाले लोगों और तीर्थयात्रियों से भी प्रशंसा जीती है। ना केवल उत्तराखंड के लोग बल्कि दूर-दराज से आए श्रद्धालु पुलिस की तारीफ करने में पीछे नहीं हट रहे और सरकारी रजिस्टरों में केदारनाथ में मौजूद पुलिसवालों की तारीफें दर्ज करा रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस बिछड़ों को अपनों मिलवाने का काम कर रही है बखूबी
EDITOR PICKS
मुख्यमंत्री ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने...