उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस मनोज गुप्ता होंगे नियुक्त
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय को शीघ्र ही नया मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस मनोज गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने की संस्तुति की है।
वर्तमान में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस जी. नरेन्द्र कार्यरत हैं, जो आगामी जनवरी माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके अवकाश प्राप्त करने के बाद जस्टिस मनोज गुप्ता हाईकोर्ट की कमान संभालेंगे।
कानूनी हलकों में जस्टिस मनोज गुप्ता की नियुक्ति को न्यायिक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने लंबे न्यायिक अनुभव और फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले जस्टिस गुप्ता से न्यायपालिका की कार्यक्षमता को और मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की संस्तुति के बाद अब औपचारिक प्रक्रिया पूरी होते ही जस्टिस मनोज गुप्ता के उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया है।










