देहरादून। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड देश के 5 राज्यों में जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह से आचार संहिता लग सकती है। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि 11 से 12 जनवरी तक आचार सहिंता प्रभावी हो जाएगी। यही नहीं इन चुनावों में पिछले चुनाव की तुलना में आचार सहिंता की अवधि कम हो सकती है। चुनाव आयोग ने 5 जनवरी तक सभी राज्यों को वोटरलिस्ट के अंतिम प्रकाशन के भी निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह से आचार सहिंता संभव
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...