उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा का आगाज़ होते ही पहला हादसा उत्तरकाशी के पास गंगोत्री राजमार्ग पर नालूपानी के करीब यूटीलिटी भागीरथी में समाने से हुआ। गाड़ी में कितने 3 लोग सवार थे। बचाओ राहत दल मौके पर रवाना हो गया है। घटना करीब 3.30 बजे की है। उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर नालूपानी के पास दर्दनाक हादसा , वाहन में बताया जा रहा की तीन लोग सवार थे जिसमें से 1 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है। यूटीलिटी टाटा 207 नालू पानी से 50 मीटर आगे भागीरथी में जा समाई।
यूटीलिटी भागीरथी में समाई, तीन लोग थे सवार
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...