नगर पंचायत स्वर्गाश्रम में शपथ ग्रहण के दौरान हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता

नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय परिसर में नव निर्वाचित अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, सभासद रेणुका भंडारी, सुरूचि अवस्थी, जितेंद्र धाकड़ और मुरलीधर शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद वहां झगड़ा शुरू हो गया।

ऋषिकेश में नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय में अध्यक्ष और सभासदों के शपथ ग्रहण के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। सुरक्षा में तैनात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना लक्ष्मणझूला में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक कार्यालय परिसर में नव निर्वाचित अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, सभासद रेणुका भंडारी, सुरूचि अवस्थी, जितेंद्र धाकड़ और मुरलीधर शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यमकेश्वर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने अध्यक्ष और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी इतनी हुई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई को पुलिस कर्मचारियों के मदद से शांत किया गया। फिलहाल थाने में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here