Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड आपदा के बीच भी अटूट देशभक्ति: धराली-हर्षिल-मुखबा में उत्साह व गरिमा के...

आपदा के बीच भी अटूट देशभक्ति: धराली-हर्षिल-मुखबा में उत्साह व गरिमा के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

41
0

प्राकृतिक आपदा के बावजूद, धराली हर्षिल,मुखबा क्षेत्र के लोगों ने अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया। आपदा की विभीषिका के बीच भी लोगों का राष्ट्रप्रेम और जज़्बा कम नहीं हुआ।

धराली,हर्षिल,मुखबा में आज सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर आपदा राहत कार्यों में लगे कर्मियों, पुलिस बल,आईटीबीपी,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ ने भी ध्वजारोहण किया।आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी आजादी के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भले ही आपदा ने भौतिक क्षति पहुंचाई हो, लेकिन हमारी आत्मा और देशभक्ति की भावना अडिग है। यह स्वतंत्रता दिवस न केवल आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि हमारी एकजुटता, साहस और संघर्ष की जीवंत मिसाल भी है। कार्यक्रम के समापन पर शांति और समृद्धि की कामना के साथ संकल्प लिया गया कि हम सभी मिलकर पुनर्निर्माण में अपना योगदान देंगे और इस आपदा से प्रभावित क्षेत्र को फिर से संवारेंगे।

इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल,तहसील दार सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एव स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here