Home उत्तराखण्ड चमोली के गैरसेंड विकासखंड के मट कोट गांव में अज्ञात बीमारी ने...

चमोली के गैरसेंड विकासखंड के मट कोट गांव में अज्ञात बीमारी ने पैर पसारे

560
0
SHARE

गैर सेंड विकासखंड के मटकोट गांव क्यों है बीमार चमोली के गैरसेंड विकासखंड के मट कोट गांव में अज्ञात बीमारी पैर पसार रही है जिससे लगभग 70% ग्रामीण बीमारी से ग्रस्त बताए जा रहे हैं गांव में अज्ञात बीमारी फैलने से लोग परेशान हैं और अस्पतालों के चक्कर लगाने को मजबूर है

गांव के निवासी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में बुखार जैसे लक्षण लोगों में पाए जा रहे हैं हालांकि डॉक्टरों की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य देखा लेकिन अभी भी बीमारी पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है

चमोली के सीएमओ अनूप डिमरी ने बताया कि इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम को गांव में भेजा जाएगा और गांव में लोगों को उपचार पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here