जोशीमठ। राजनीतिक लाभ के लिए आम जनता का ख्याल ने रखते हुए अधूरे बने बाईपास का लोकार्पण कर दिया गया जहां बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्री जोशीमठ मे लग रहे जाम से बेहाल है वही नगरपालिका जोशीमठ औली रोड से नीति मोटर मार्ग पर एक बाईपास सड़क बना रही है जिसका कार्य अधर में लटका पड़ा है वहीं सबसे बड़ी बात तो यह कि सड़क का काम पूरा तक नहीं हुआ है और नगर पालिका ने उसका लोकार्पण तक करा दिया है दरसल 3 मई को नगर पालिकाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया था राजनीति स्वार्थ के चक्कर मे लोकार्पण तो हो गया पर आज तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है वहीं जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान मे लेकर जल्द कार्य करवाया जायेगा गौरतलब है कि इस बाईपास के बनने से रविग्राम और सुनील गांव के लोगांे को सबसे अधिक फायदा पहुंचाना था वहीं लाता मलारी के लोगों को भी इससे राहत मिली थी पर नगरपालिका के उदासीन रवैये से कार्य अधर में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here