रुड़की धर्मपुर फादलपुर गांव के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रण कार ने एक मकान में मारी टक्कर टक्कर लगते ही मकान की छत गिर गई जिसमें मकान में रह रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया 3:00 बजे करीब गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रण स्कॉर्पियो कार फादलपुर गव में आई और अचानक कार ने अफरा-तफरी मचाना शुरू कर दिया पहले स्कॉर्पियो कार ने मकान में टक्कर मारी उसके बाद बिजली के पोल में टक्कर मार दी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है चालाक मौके से फरार हो गया पुलिस कार के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता करा रही है मौके पर सभी ग्राम वासियों ने घर की छत को हटाकर व्यक्ति को बाहर निकाला इस हादसे से गांव में सन्नाटा पसर गया है सूत्रों के आधार पर पता चला हैकि मृतक का नाम पंकज पुत्र धर्मपाल दीपक पुत्र रंजीत दोनो युवक मजदूरी किया करते थे मौके पर पहुंची पुलिस कार चालक जिसका नंबर डीएल 4 सीएनबी 2940 पुलिस इस मालिक को तलाशना में जुट गई है घायल दीपक को उपचार के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल लाया गया बेकाबू कार पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया ।
अनियंत्रण कार ने एक मकान में मारी टक्कर मकान की छत गिर ।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...