देहरादून:-नहीं लग पा रहा मौसम का सटीक अनुमान, उपकरण खराब

10 फीसदी वेदर स्टेशन और रेंन गेज खराब होने से बारिश का आंकड़ा भी नहीं हो पा रहा रिकॉर्ड

चार धाम के आसपास अमित प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगे है उपकरण

मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 132 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और 52 रेन गेज लगाए हैं

ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन हर घंटे या प्रोग्रामिंग के अनुसार अपने आसपास के मौसम की सटीक जानकारी देता है

इससे प्राप्त डेटा के आधार पर ही मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अनुमान जारी किया जाता है

रेन गेज से बारिश के आंकड़े रिकॉर्ड किए जाते हैं, कई जगह उपकरण की बैटरी खराब होने और नेटवर्क ना होने से नहीं मिल पा रहा डाटा

रडार सिस्टम बेहतर करने के लिए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने मांगा सहयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here