स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली। थराली विकासखंड में शराब खुली लूट प्रिंट रेट से अधिक बेची जाने से जनता में आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है. शराब व्यवसायियों के मनमानी आये दिन सामने आ रही है। ऐसे में आम जनता की जेब में शराब माफियों द्वारा डाका डाला जा रहा है।

इन दिनों थराली में शराब व्यवसायी द्वारा प्रिंट रेट से 80 से ₹150 तक आशिक वसूला जा रहा है. और प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं करता नजर आ रहा है.

स्थानीय नागरिक संजय जोशी लच्छू ,अनिल चंदोला ,हरिदत्त आदि लोगों का कहना है कि शराब व्यवसायी द्वारा प्रिंट रेट से अधिक में शराब बेची जा रही है जब उन्हें यह पूछा जाता है . प्रिंट रेट से ऊपर शराब क्यों बेच रहे हैं शराब माफिया लड़ने झगड़ने झगड़े पर उतारू हो जाते हैं अब यह बड़ा सवाल उठता है कि शराब व्यवसाय को पुलिस एवं प्रशासन का कोई डर नहीं है.

वहीं इस पूरे मामले पर थराली उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि अगर शराब प्रिंट दर से अधिक बेची जा रही है. तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी प्रिंट रेट से ऊपर शराब बेचना गैरकानूनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here