Home उत्तराखण्ड UKPSC ने अब इस परीक्षा का Admit card जारी किया

UKPSC ने अब इस परीक्षा का Admit card जारी किया

121
0
SHARE

UKSPC Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 20 नवंबर, 2023 को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा अभिक्षमता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के सापेक्ष प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की अनुपूरक सूची-2 प्रकाशित की गयी है।

उक्त अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा का आयोजन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में स्थित ज्ञानोदय कम्प्यूटर लैब में दिनाक 29 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।टंकण परीक्षा के पश्चात दिनांक 29 नवम्बर, 2023 को ही अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन भी निर्धारित किया गया है। अभिलेख सत्यापन में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किये गये दावों के अनुसार अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, आरक्षण, अधिमानी अर्हता आदि से सबंधित अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित प्रतियों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका 2022 एव मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में परीक्षा भवन स्थित सभागार कक्ष में किया जाएगा।ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
फिर, यूकेपीएससी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
इसके बाद डीईओ लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
अंत में, अपना एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में प्रिंट करें