Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड़ में उपनल कर्मचारियों की तरह ही अतिथि शिक्षकों का भी हो...

उत्तराखंड़ में उपनल कर्मचारियों की तरह ही अतिथि शिक्षकों का भी हो नियमितीकरण -जगूड़ी

36
0

न्यूज खबरदार । देहरादून ।

उत्तराखंड़ में उपनल कर्मचारियों की तरह ही अतिथि शिक्षकों का भी हो नियमितीकरण -जगूड़ी

उत्तराखंड़ का माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ  सीएम धामी की हाल ही में उपनल और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिये की गई घोषणा से गदगद है । संघ की माने तो उपनल कर्मचारियों की तरह ही अतिथि शिक्षकों का भी सरकार नियमितीकरण करे।

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट और महामंत्री दौलत जगूड़ी ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपनल और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिये की गई घोषणा पर मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक अतिथि शिक्षक भी वर्ष 2015 से राजकीय विद्यालयों में अल्प वेतन में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दायरे में अतिथि शिक्षकों को भी रखे। कम वेतनमान होने के बावजूद भी अतिथि शिक्षकों ने लगातार छात्र और राज्य हित में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। जबकि अतिथि शिक्षकों के वेतन वृद्धि और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिये शिक्षा मंत्री के साथ ही सरकार ने भी कई बार आश्वासन दिया किन्तु आश्वासन पूरा नहीं हो पाया।

उत्तराखंड़ में उपनल कर्मचारियों की तरह ही अतिथि शिक्षकों का भी हो नियमितीकरण -जगूड़ी

शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को शिक्षा निदेशालय में वेतन वृद्धि। पदों को सुरक्षित किए जाने सहित कई अन्य मांगो पर सहमति बनी किन्तु कई माह बाद भी मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि किसी भी अस्थायी कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाना चाहिए। संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिये भी सरकार ठोस कदम उठाएगी। नियमितीकरण से असुरक्षित भविष्य की चिंता दूर होगी। मुख्यमंत्री धामी की इस घोषणा से अतिथि शिक्षकों की भी उम्मीद जगी है। सरकार अतिथि शिक्षकों को इस दायरे में रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here