Home उत्तराखण्ड उधमसिंहनगर – काशीपुर क्षेत्र में हुआ जल भराव, SDRF ने चलाया राहत...

उधमसिंहनगर – काशीपुर क्षेत्र में हुआ जल भराव, SDRF ने चलाया राहत व बचाव अभियान।

161
0

आज दिनाँक 10 अगस्त 2023 को जिला आपदा प्रबंधन, रुद्रपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि काशीपुर क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव होने से कई मकानों में पानी भर गया है जिसमे कई लोग फंसे हुए है जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी खीम सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत व बचाव अभियान चलाते हुये जलमग्न मकानों में फंसे हुए लगभग 80 लोगों को राफ्ट की सहायता से सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।